Pegasus स्पाईवेयर जो WhatsApp को भी कर सकता है हैक

0

Pegasus सॉफ्टवेयर आजकल चर्चा में है, क्योंकि इसका इस्तेमाल देश के खिलाफ और संदिग्ध गतिबिधियो में लिप्त लोगो के फ़ोन को ट्रैक करने में किया जाता है।
लेकिन आज-कल सरकारे इसका इस्तेमाल पत्रकार, एक्टिविस्ट, पॉलिटिशियन के मोबाइल फ़ोन को भी ट्रैक करने में करने लगी है।
इससे पहले भी इस पर साल 2019 में चर्चा हुई थी, जब WhatsApp यूजर्स को वॉट्सऐप की ओर से मैसेज मिला कि उनके फोन को Pegasus की मदद से ट्रैक किया जा रहा है।

जैसा की आप को पता चल गया है कि इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन को ट्रैक करने और जासूसी करने में किया जाता है।
इस तरह के सॉफ्टवेयर को स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर कहते हैं। इसे इजरायल की एक कंपनी NSO Group ने बनाया है।
ये कंपनी इसी तरह के साइबर वेपन्स बनाने के लिए जानी जाती है।

इस सॉफ्टवेयर को खुद NSO Group ने कन्फर्म किया है और ये भी बताया है कि वो इसे केवल दूसरे देश की सरकारों को ही बेचती है।
अगर इसका किसी भी तरह से कोई मिसयूज करता है तो वो इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी।

आईये अब जानते हैं कि इसका जासूसी के लिए इस्तेमाल कैसे किया जाता है-

इसका इस्तेमाल फ़ोन को हैक करने के लिए कई तरीके से किया जाता है, आईये जानते है-

    • पहले तरीके में हैकर फोन को टारगेट करके एक malicious वेबसाइट का लिंक सेंड करते हैं।
      ये लिंक आपके व्हाट्सप्प या मैसेज में आ सकता है, जैसे ही आप लिंक पे क्लिक करते हैं Pegasus सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाता है।
    • दूसरे तरीके में हैकर वॉट्सऐप वॉयस कॉल के जरिए भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
    • तीसरे तरीके में इसे मिसकॉल के जरिए भी टारगेट मोबाइल में डाला जा सकता है।

एक बार जब ये आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है, उसके बाद ये अपना काम स्टार्ट कर देता है।
ये बहुत ही ज्यादा एडवांस सॉफ्टवेयर है, ये इतना एडवांस है कि मिसकॉल के बाद ये कॉल हिस्ट्री को भी डिलीट कर देता है।
आपके वॉट्सऐप के एन्क्रिप्टेड चैट्स को भी पढ़ सकता है, चैट्स और मैसेज को पढ़ने के अलावा, ये आपके कॉल को ट्रैक और मोबाइल की एक-एक एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकता है।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के अनुसार, Pegasus सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन, वीडियो कैमरा और माइक्रोफोन का एक्सेस भी कर सकता है।
इस सॉफ्टवेयर से किसी की भी बातचीत को सुना व रिकॉर्ड किया जा सकता है, ये आपके ब्राउज़र हिस्ट्री, मैसेज आपके कांटेक्ट डिटेल को भी पढ़ सकता है।
यहाँ तक की ये आपके मोबाइल का स्क्रीनशॉट भी ले सकता है।

Share.

About Author

Leave A Reply